STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Fantasy Inspirational

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Fantasy Inspirational

गाँव का परिवेश

गाँव का परिवेश

1 min
369

हर गांव की एक खासियत 

करते हैं वह बड़ों का आदर 

नीव समझते घर की उनको 

सदा मान और ध्यान उनका हैं रखते...!


छांव में अपने बड़ों की पनपते 

हिम्मत जीवन में उनसे ही पाते

सलाह मशवरा या हो कोई अड़चन

हर समस्या के निवारण के वास्ते

अपने बड़ों की तरफ ही ताकते.....!


बुजुर्ग वहां का मुखिया कहलाता

मुश्किल डगर में गिरने से बचाता

बड़ों से लेकर बच्चों तक का

हर पल मार्गदर्शन करवात

सदा ऊंचाई के सपने दिखलाता....!


उसके जीवन में हो कितनी भी कठिनाई

समक्ष हो अपनों के कभी ना आने देता

बचा के रखता दर्द अपने को 

होठों पर बस खुशियां ही विखेरता

हर किसी के काम वो आता 

इसीलिए वो सबके हित का बारिस बन जाता...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy