STORYMIRROR

Suresh Sangwan

Abstract Romance Fantasy

4  

Suresh Sangwan

Abstract Romance Fantasy

आँखों में तेरे ही जलवे रहते हैं

आँखों में तेरे ही जलवे रहते हैं

1 min
388

आँखों में तेरे ही जलवे रहते हैं

बातों में फूलों के चरचे रहते हैं


सीधे सुलझे ही हैं रस्ते दुनियाँ के

हम हैं कि ख़्वाबों में उलझे रहते हैं


जान हथेली पे रहती है कश्ती की

रोज़ यहाँ पर तूफ़ाँ आये रहते हैं 


कौन भला दुनियाँ में दर्द से छूटा है

दर्द से इतना क्यूँ घबराये रहते हैं


बैठ नहीं पाते इक पल को ख़ाली हम

उल्टा सीधा कुछ कुछ करते रहते हैं


कोई उनके सिर इल्ज़ाम नहीं आता

जो दुनियाँ में काम से बचके रहते हैं


सबको अपना लेती है चाहत यारों

सोचो क्या अपने ही अपने रहते हैं


सहरा में रहके भी जिनको प्यास नहीं

जाने किस बारिश में भीगे रहते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract