STORYMIRROR

Suresh Sangwan

Action Classics Inspirational

4  

Suresh Sangwan

Action Classics Inspirational

पापा मिरे इस ज़िंदगी में हौसला था आपसे..

पापा मिरे इस ज़िंदगी में हौसला था आपसे..

1 min
269

पापा मिरे इस ज़िंदगी में हौसला था आपसे

मेरे सफ़र में बरक़तों का मोजिज़ा था आपसे


दुनियाँ मिरी जादू भरी थी मैं परी थी आपकी

किस्से कहानी और ग़ालिब को सुना था आपसे


माना कि दुनियाँ इल्म की ऊँचाइयों पे आज है

कोई पढ़ा सकता नहीं वो जो पढ़ा था आपसे


सुनते थे कितने प्यार से बातें मिरी बेकार सी

हर मसअले का दिल मिरा हल पूछता था आपसे


दुनियाँ मिरी ख़ाली शहर ये कितना सूना हो गया

जो कुछ भी था थोड़ा बहुत वो सौ गुना था आपसे


गहराइयाँ थी बात में ऊँचाइयाँ थी ज़ात में

पढ़ना पढ़ाना इल्म का चस्का लगा था आपसे


इक रहनुमाई आपकी राहें दिखाती थी मुझे

कितना बड़ा हो मसअला बस चुटकुला था आपसे


इतने भले ऐसे खरे जन आज भी मौज़ूद हैं

भगवान क्या हर आदमी हैरतज़दा था आपसे


पैसा ज़ियादा ज़ेब में या पानी ज़ियादा नाव में

लाज़िम है उसका डूबना मैंने सुना था आपसे


इक जोश था जज़्बात थे कुछ शौक़ था अंदाज़ थे

मेरी ज़मीं है माँ मिरी और आसमाँ था आपसे


क्या मंज़िलें क्या रास्ता क्या सूरतें क्या सीरतें

ज़द ओ ज़हद की ज़िंदगी में फ़लसफ़ा था आपसे


सारे ज़माने की शराफ़त मिल के भी इतनी न थी

इंसानियत पे नाज़ का इक सिलसिला था आपसे


दिल खोल के तारीफ़ करना आपकी आदत रही

बारीकियों को जानना मुझको अता था आपसे


ख़ुददार इतने आप थे चाहा किसी से कुछ नहीं

हाँ और भी मुझको बहुत कुछ बोलना था आपसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action