STORYMIRROR

Suresh Sangwan

Romance Action Inspirational

4  

Suresh Sangwan

Romance Action Inspirational

आप आये तो बहारों के ज़माने आए

आप आये तो बहारों के ज़माने आए

1 min
222

आप आये तो बहारों के ज़माने आए 

चाँद तारे भी यहाँ दीप जलाने आए

 

सिर्फ़ इज़्ज़त से लियाक़त से करी थीं बातें 

मुफ़्त में हाथ मुहब्बत के ख़ज़ाने आए

 

सोचती हूँ कि गिराया है मुझे किस किस ने

और वो कौन थे जो मुझको उठाने आए

 

 हमने पूछी थी कोई राह फ़क़त जीने की

और वो मरने की तरकीब बताने आए

 

इक दफ़अ उनको ज़रा मुस्कुरा के क्या देखा

तीर सब हम पे सवालों के चलाने आए

 

एक चिंगारी की जिनको भी ख़बर पहुँची वो 

ले के नफ़रत की हवा आग लगाने आए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance