STORYMIRROR

Suresh Sangwan

Others

5  

Suresh Sangwan

Others

आदमी प्यार में सोचता कुछ नहीं....

आदमी प्यार में सोचता कुछ नहीं....

1 min
512

आदमी प्यार में सोचता कुछ नहीं

किस घड़ी मात होगी पता कुछ नहीं

 

आज पछता रही हूँ इसी बात पर

दोस्तों से लिया मशवरा कुछ नहीं

 

मुश्किलें हल हुई हैं न होंगी कभी

ज़िंदगी से बड़ा मसअला कुछ नहीं

 

हो रही हर तरफ़ ज्ञान की बारिशें

बारिशों में मगर भीगता कुछ नहीं

 

हम हमेशा रहे आमने सामने

दरमियाँ आज भी राब्ता कुछ नहीं


खींच ली है ज़बाँ क्या किसी ने ए दिल

आजकल बोलता पूछता कुछ नहीं

 

जो मिला है उसी में ख़ुशी ढूँढ ली

ज़िंदगी से रहा अब गिला कुछ नहीं

 

गर इबादत करो तो उसी की करो

इस ज़मीं पर ख़ुदा से बड़ा कुछ नहीं

 

कुछ हदें हैं तिरी कुछ मिरी भी रहीं 

प्यार है आज भी फ़ासला कुछ नहीं


Rate this content
Log in