मुझे अच्छा लगता है - अमर त्रिपाठी
मुझे अच्छा लगता है - अमर त्रिपाठी
तेरा मुस्कुराना मुझे अच्छा लगता है,
तेरी जुल्फों में खोना मुझे बहुत अच्छा लगता है।।
तेरी हर गुस्ताखियों को
अनदेखा कर देना,
तेरी मोहब्बत में,
तेरे दिए हर जख्म को भुला देना,
मुझे अच्छा लगता है।
तेरे खुशियों में अपनी खुशी को शामिल कर,
तुझे देख कर मुस्कुराना अच्छा लगता है।
तुझे जब बादल मेघ भिगाते हैं, उसको देख के मेरे मन ललचाते है,
मन करता है लिपट जाऊं तुम्हारी बांहों में,
मगर दूर से तेरा इशारों इशारों में ना करना,
मुझे अच्छा लगता है।।

