STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Thriller

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Thriller

मेरी बांहों में

मेरी बांहों में

1 min
12

नजर मिलाकर मुझे नैनों में बसाना,

इश्क की जाम मुझ पर छलकाना,

इश्क की जाम छलकाकर जानेमन, 

मुझे इश्क में हरपल तरबतर करना। 


निंद न आये तो मेरे ख्वाब को देखना,

ख्वाब में मेरे साथ मीठी बातें करना,

मेरे दिल के दरवाजे खुल्ले है जानेमन,

जब चाहे तब दरवाजे को खटखटाना।


दिल मायूस हो तो मुझको याद करना,

मन में उलझन हो तो मिलकर बताना,

मैं तो सदा रहता हूं तेरे दिल में जानेमन,

मेरे इश्क का हरदम तू एहसास करना।


मेरी धड़कन के साथ तेरा ताल मिलाना,

ताल संग सांसो की सरगम भी बहाना,

तेरी तस्वीर मेरे दिल में रहती है जानेमन,

"मुरली" की बांहों में आकर सिमट जाना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance