STORYMIRROR

Anil Jaswal

Tragedy Others

3  

Anil Jaswal

Tragedy Others

मेहनतकश।

मेहनतकश।

1 min
234

हम जो भी सुविधाएं उठाते,

उनमें मेहनतकशों की मेहनत पाते,

वो दिन रात एक करते,

तब जाकर हमारा जीवन सुखमय बनाते।


इनकी काम करने की परिस्थिति देखो,

आप रह जाएंगे दंंग,

वो पशु ग्रहों से भी बेहतर,

इनका खाना देखो,

जिसको जानवर भी न भरे हामी,

अगर हो जाए बीमार,

तो खैराती अस्पताल पे आए बात,

इनका रहन सहन देखो,

तो होगा शहर का गया गुजरा इलाका,

ऐसा है हमारा मेहनतकश।


लेकिन हम सब चाहते,

वो पश्चिमी देशों जैसा उत्पादन दे,

सबसे अच्छा मेहनतकश बने,

लेकिन साथ में वेतन सबसे कम ले।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy