STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Action

3  

Surendra kumar singh

Action

मौसम आने वाला है

मौसम आने वाला है

1 min
276

रिमझिम रिमझिम बूंदों वाला

मौसम आने वाला है।

पिया मिलेंगे, नैन हंसेंगे

उम्मीदों को पंख लगेंगे

खुशियों की बारात सजेगी

स्वप्न जगेंगे

वीराने में फूल खिलेंगे

मन में गहमा-गहमी होगी

हर आहट खुशफहमी होगी

अश्रु ढलककर आंखों में से

बिन दस्तक के जाने वाला है।


झिलमिल झिलमिल तारों वाली

रातें आने वाली हैं।

चाँद हंसेगा, किरण सजेगी

पुरवईया मादकता लेकर

गली गली में शोर करेगी

आहट आहट सरगम होगी

कली कली में गन्ध भरेगी

तन का मन से

मन का तन से

आपस में आलिंगन होगा,

अश्रु लुढ़कर आंखों में से

बिन दस्तक के जाने वाला है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action