STORYMIRROR

Sudha Singh 'vyaghr'

Drama Inspirational

5.0  

Sudha Singh 'vyaghr'

Drama Inspirational

माँ

माँ

1 min
3K


अदृश्य-सी वह शक्ति,

जो सदैव मेरे साथ है,

पता है मुझे माँ,

कि वह तेरा ही आशीर्वाद है !


तेरा प्यार, तेरी ममता,

तेरा स्नेह माँ निर्विवाद है,

तू मेरी संगी, मेरी साथी,

मेरी ईश्वर प्रदत्त मुराद है !


तू मेरा बल, संबल,

मेरे जीवन का आल्हाद है,

तू गीत है, संगीत है,

मेरे जीवन का नाद है !


मेरा घर, परिवार,

मेरा संसार तुझसे आबाद है,

तू पूजा, अराधना,

तू ईश्वर से साधा मेरा संवाद है !


माँ, तू है तो जीवन में खुशी है,

हर्ष है,उन्माद है,

तू मेरे चेतन, अचेतन,

मेरे अस्तित्व की बुनियाद है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama