किस्मत खुदा के हाथों में हैं
किस्मत खुदा के हाथों में हैं
हर मोड़ पर साबित किया है कि
मुझे प्यार सिर्फ तुझसे है
पता तो मुझे है भी है कि
तुझे भी प्यार मुझसे है
पर तू हर बार मुझ पर
बेमतलब शंका मत किया कर
लोगों की बातों में आकर
मेरी परीक्षा मत लिया कर
मैं सुंदर हूं तभी तो तू चाहता था
लोगों में मेरा चेहरा छुपाता क्यों है
मैं तो तेरी हूं और तेरी रहूंगी
फिर दुनिया को बताता क्यों है
पर सब बात की यही बात है कि
मुझ पर हाथ मत उठाया कर
प्यार का सहारा लेकर
मुझे कमजोर ना जताया कर
तुझे दर्द में देखकर अक्सर
दर्द मुझे भी होता है
मुझे तसल्ली देता तो है तू पर
मेरा दिल वाकई मे रोता है
प्यार का घुटन सहना क्या है
कभी भी सिखा नहीं था मैनें
किस्मत खुदा के हाथों में है
इसे लिखा नहीं था मैंने।

