क्या होता है खोना ?
क्या होता है खोना ?
खिलता प्रकाश भी अंधेरा लगे,
जब दूर चला जाए कोई अपना,
दर्द कि अंबर गिरे पिता पर,
जब पुत्र का सब को देना हो कंधा।
रो-रो कर सारे होश गवाते,
कैसे रहेंगे उसके बिना,
जिसका उजड़ा है आशियाना,
उसे पूछो क्या होता है खोना।
खून के आंसू निकले नयन से,
हर जगह लगे सुना सुना,
जलती चिता में जल जाए सपने,
बातों की मरहम न देपाएगा संतोना,
बीच भंवर में फंसी है कश्ती,
अब किसके सहारे होगा जीना।