STORYMIRROR

Priyabrata Mohanty

Children Stories Fantasy

4  

Priyabrata Mohanty

Children Stories Fantasy

..... ना होता

..... ना होता

1 min
287

सुदामा जैसे सखा कहां है

प्रेमी जैसी राधा,

इन दोनों के बगैर सदा

कृष्णा रहे आधा।


यशोदा जैसी माता कहां है

नंद जैसे पिता,

इन दोनों के बगैर सदा

माखन चोर रोता।


सात सुरों से गोप कि गांव में

बंसी ना बजती,

लाज शर्म सब भूलकर

गोपी ना नाचती।


गाय चराने यमुना तट पर

कन्हैया ना जाता,

काले नाग की प्राण ना जाता

बकासुर ना मरता।


राधा रानी संग कान्हा की

प्रणय ना होता,

रास रचाने वृंदावन में

कुंजबन ना होता।


धरती के ऊपर पाप की भारा

कंस ना बढ़ाता,

संहार करने पापियों की

कृष्ण खुद ना आता।


Rate this content
Log in