STORYMIRROR

THE SHALINEE

Tragedy Inspirational

4  

THE SHALINEE

Tragedy Inspirational

क्या देखता है

क्या देखता है

1 min
304

क्या देखता है सबको

तू सबसे अलग है

जो तेरे अंदर निहित है

वो किसी में नहीं है

देखना है तो खुद को देख

तू एक नायाब शख्सियत हैं

तू ही खुद का आसमान

तू ही खुद की जमीं है

क्या देखता है सबको

तू सबसे अलग है

इस दुनिया में खो जाने से

अच्छा है

खुद को बेहतर बना लेना

दूसरों पर ध्यान देने से

अच्छा है

खुद को निखार लेना

तेरे अंदर भी हजार खूबी

छुपी है

क्या देखता है सबको

तू सबसे अलग है

भगवान भी उनका साथ

देते है

जो खुद पर विश्वास रखते

है

मन की गहराइयों में झांक

कर देखो

अपने अंदर भी काबिलियत

भरी हुई है

क्या देखता है सबको

तू सबसे अलग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy