STORYMIRROR

THE SHALINEE

Tragedy

4  

THE SHALINEE

Tragedy

अकेला हो गया हूँ

अकेला हो गया हूँ

1 min
293

मैं अकेला हो गया हूँ

इस निष्ठुर संसार से

मोह-माया के जाल से

देखता हूँ दूर-दूर तक

कोई नही है साथ मेरे

अपनो से भी दूर हूँ


स्वयं का प्रतिरूप हूँ

कीमत नही कुछ मेरी

फिर भी मै अनमोल हूँ

मैं अकेला हो गया हूँ

इस निष्ठुर संसार से

मिलता हूँ जब खुद से

अन्त:मन को टटोलता हूँ


कुछ यादें अब मर चुकी है

मै उनको अब ढूंढता हूँ

मैं अकेला हो गया हूँ

इस निष्ठुर संसार से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy