हमारा मिलना मुमकिन नही
हमारा मिलना मुमकिन नही
हमारा मिलना मुमकिन नहीं
फिर भी एक आस है
शायद हम मिल सकें
हवा में खुशबू बनकर
नीदों में ख्वाब बनकर
इस जन्म में ना सही
अगले जन्म में
शायद हम मिल सकें
धरती पर ना सही
आसमान में
जिस्म से नहीं तो रूह से
फिजाओं के बहते रंगों में
ओस की बूंदों में
शायद हम मिल सकें
हमारा मिलना मुमकिन नहीं
फिर भी एक आस है।