STORYMIRROR

THE SHALINEE

Tragedy

4  

THE SHALINEE

Tragedy

वो एक लड़की है

वो एक लड़की है

1 min
313

उसके भी कुछ ख्वाब हैं

जो खिड़कियों से झाँकते है

वो भी आसमान चाहती है

कुछ करके दिखाना चाहती है

फिर उसे याद आता है

वो एक लड़की है


वो अपने अरमान सजाती है

अपनो से रिश्ता निभाती है

आती है जब उसकी बारी

खुद को वो अकेला पाती है

फिर उसे याद आता है

वो एक लड़की है


जिम्मेदारियों में दबकर भी

वो अपनेआप से रुबरु होती है

मिलता है जब उसको मन का मीत

उससे अपनी हर एक बात कहती है

फिर उसे याद आता है

वो एक लड़की है


अपने गम को भूलकर के

महफिल की रौनक बन जाती हैं

आंखो में आँसू होते हैं फिर भी

होठों से हरदम मुस्कुराती है

फिर उसे याद आता है

वो एक लड़की है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy