कुछ एक लगेगा तेरे हाथ
कुछ एक लगेगा तेरे हाथ
हां यह सच है कि
तू मेरे मन में बस चुका है
पर यह भी सच है कि
तू दुनियादारी में फंस चुका है
तुझे से तेरी ये दुनियादारी
भी नहीं छोड़ी जाएगी
और मुझसे तेरे प्यार की
बीमारी नहीं छोड़ी जाएगी
तूने दुनियादारी की दुनिया में
सिर्फ अपना नाम किया है
मैंने चाहा था तुझे और तेरे लिए
अब खुद को बदनाम किया है
या तो मुझे चुन सकते हो
या फिर दुनियादारी का साथ
क्योंकि अब जा रहीं हूँ मैं और
कुछ एक ही लगेगा तेरे हाथ