STORYMIRROR

Arunima Bahadur

Action Inspirational

3  

Arunima Bahadur

Action Inspirational

कर्तव्य

कर्तव्य

1 min
245

शौर्य गाथा बहुत सुनी तूने,

अब शौर्य दिखाने का समय आ गया हैं,

जा बेटा अब जा तू,

माँ भारती का बुलावा आया गया हैं,

रख आज भारत माँ की लाज,

तिरंगे के सम्मान बढ़ाने का

समय आ गया हैं,

मत सोचना, मैं यहाँ अकेली,

तेरे कर्तव्य का 

समय आ गया है,


न देख तू मुड़कर पीछे,

माँ की लाज रखने का

समय आ गया है

जन्मभूमि का कर्ज अमूल्य,

कुछ अंश चुकाने का

समय आ गया हैं,

देख कष्ट माँ भारती का,

अब अस्त्र उठाने का


समय आ गया है,

चल उठ ले सिंह दहाड़,

दुश्मन को जड़ से उखाड़ने

का समय आ गया है,

करती हूं मैं विजय तिलक,

रणभूमि पर न्योछावर होने

का समय आ गया हैं,


न रुकना, न घबराना

शत्रु को पछाड़ने का

समय आ गया हैं,

सुन बेटा एक बात भी सुन ले,

भय तू तनिक न लेना,

दूध का कर्ज उतारने का

समय आ गया है,

जा अब तू जीत कर आना,

तिरंगा फहराने का 

समय आ गया हैं।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action