कमाल के दर्द
कमाल के दर्द
facebook, whatsapp और insta ने
आकर ज़िन्दगी में बड़ा धमाल किया है !
अब तो साँसें भी सोचती हैं
कुछ करके एक बार तो upload हो लें
Internet की कारस्तानियों ने
कुछ ऐसा गज़ब कमाल किया है!
ई facebook, whatsapp और insta ने
आकर ज़िन्दगी में !
वो जो दोस्तों को देखते ही
गले लग खिल पड़ते थे चेहरे
उस पल के अब मिल पाने का ही
ज़िन्दगी ने कड़ा-बड़ा इंतज़ार किया है!
ई facebook, whatsapp और insta ने
आकर ज़िन्दगी में !
अब तो भाई-बहन के रिश्ते भी
Online Relations देख पता चलते
इन भले संस्कारों ने तो
जैसे जीना ही अजब बवाल किया है!
ई facebook, whatsapp और insta ने
आकर ज़िन्दगी में !
आज फ़िर खिल आया है एक sunday
क्या मैं हफ्ते भर की दूरी के दर्द मिटाऊंगा
बिन Mobile संग बैठ परिवार के
श्रीमती जी बस एक ही सवाल किया है
ई facebook, whatsapp और insta ने
आकर ज़िन्दगी में !
