Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

R Rajat Verma

Drama Tragedy Classics

4  

R Rajat Verma

Drama Tragedy Classics

ख़ामोश

ख़ामोश

1 min
188


कुछ बे बुनियाद सी बातें हैं,

गुजरी तकलीफ में रातें हैं,

सोना तो हम कब से चाहे,

न जाने क्यूं फिर जग जाते हैं ?


सुबह, चाय की प्याली में,

अपनों की दी हुई गाली में,

आंखों में अश्क पल में आके,

न जाने क्यूं फिर रुक जाते हैं ?


हसना, मुस्काना मैं भी चाहूं,

खुद से लड़ के मैं चुप हो जाऊं,

खुशियों को खोज के लाके,

न जाने क्यूं फिर ख़ामोश जाते हैं ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama