STORYMIRROR

R Rajat Verma

Romance

4  

R Rajat Verma

Romance

इश्क़ का दरिया

इश्क़ का दरिया

1 min
202

इश्क़ के दरिया में जो डूबे,

पार कहीं न पाओगे,

इश्क़ करके हाथ न फैलाना,

खाली हाथ रह जाओगे।


लाखों कोशिशें भी तुम्हारी,

तुम कम ही पाओगे,

इश्क़ की लगी छुटाए न छूटे,

अंदर टूटते जाओगे।


इश्क़ भी समंदर ठहरा,

गहराई कहां ढूंढ़ पाओगे,

जो तुम डूबे इसके तल में,

सफ़ल तुम हो जाओगे।


इश्क़ के दरिया में जो डूबे,

पार कहीं न पाओगे,

इश्क़ करके हाथ न फैलाना,

खाली हाथ रह जाओगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance