यूं तो तन्हा
यूं तो तन्हा
यू तो तन्हा हम भी ना थे,
तन्हाई हमेशा साथ थी जो मेरे,
वह भले ही साथ ना मेरे सही ,
उनकी यादें तो साथ है मेरे।
उल्फत में उनके गिरे इस कदर,
गिर के उठने का ख्याल ही ना रहा,
अब उठ कर भी क्या करेंगे हम ,
बिना उनके जीने का सवाल ही ना रहा,।

