STORYMIRROR

neha sharma

Romance

3  

neha sharma

Romance

जासूस

जासूस

1 min
158

जासूस है वो सब जान लेता है

मेरे दिल की हर धड़कन को पहचान लेता है

मेरी खुशी के पीछे का दर्द जान लेता है

बिन कुछ कहे मेरा हाल जान लेता है

जाने कैसे,क्यू वो मुझे समझ लेता है 

मै कुछ भी मांगू उससे तो 

मेरे कहने से पहले वो चीज ला देता है 

करू जो मै कोई भी शैतानी

मेरी हर हरकत को पहचान लेता है 

पता है उसे मै खुश किस बात में होती हूं 

इसलिए मेरी वो हर बात मान लेता है।।,,,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance