जासूस
जासूस
जासूस है वो सब जान लेता है
मेरे दिल की हर धड़कन को पहचान लेता है
मेरी खुशी के पीछे का दर्द जान लेता है
बिन कुछ कहे मेरा हाल जान लेता है
जाने कैसे,क्यू वो मुझे समझ लेता है
मै कुछ भी मांगू उससे तो
मेरे कहने से पहले वो चीज ला देता है
करू जो मै कोई भी शैतानी
मेरी हर हरकत को पहचान लेता है
पता है उसे मै खुश किस बात में होती हूं
इसलिए मेरी वो हर बात मान लेता है।।,,,

