वो आंखें....।
वो आंखें....।
उफ़ वो कातिल आंखें,
उफ़ वो चेहरे पर आती लाली,
उफ़ तेरी काली काली जुल्फें,
मेरे दिल को करती घायल है,
यूं तेरा मुझे देख शर्माना,
नजरों को यूं चुराना,
जुल्फों का यूं लहराना,
क्या तुझे भी मुझसे प्यार है,
मैं तो हर वक्त तेरे ख्यालों में डूबा,
क्या तेरा भी यही हाल है,
कुछ तो बता यूं मेरे दिल को मत तड़पा,
हां है प्यार तो थोड़ा सा मुस्कुराना,
नजरों को धीरे से झुकाना,
या फिर हल्के से मेरे कानों में कह जाना,
कि तुझे भी मुझसे बेशुमार प्यार है।

