STORYMIRROR

Pinki Khandelwal

Inspirational

4  

Pinki Khandelwal

Inspirational

सफेद रंग... जीवन में कामयाबी हासिल करने की देते सीख...।

सफेद रंग... जीवन में कामयाबी हासिल करने की देते सीख...।

2 mins
10

सफ़र चाहे कैसा भी हो..

उस पर चलों,

थोड़ी मुश्किलें आएं,

तो उसका सामना करना सीखो,

क्योंकि कोई भी तुम्हारे लिए,

 सजी हुई खाने की थाली पेश नहीं करेगा

 पेट भरना है तो मेहनत करनी पड़ेगी,

 कभी कभी भूखा भी सोना होगा,

 तो कभी कभी वक्त की मार भी झेलनी होगी,

 क्योंकि जो मार और चुनौतियों से डरता है,

याद रखना

 वो कभी भी सफल इंसान नहीं बन सकता,


अगर आप अभी से कष्ट सहना नहीं सीखोगे,

तो आगे कैसे बढ़ोगे,

क्योंकि सफर बहुत लम्बा है और मंजिल बहुत दूर,

अभी सिर्फ पहली सीढ़ी पर आए हो,

अंतिम लक्ष्य अभी हासिल करना है,

और यूं डरें सहमे रहोंगे तो आगे क्या कर पाओगे,

खुद को समय के साथ मजबूत करो,

सीखो अपनी गलतियों से और सबक लो,


रास्ते कभी आसान दिखें तो सतर्क रहो,

क्योंकि आसान राहें अक्सर तकलीफें बढ़ाती है,

शुरू शुरू में उस पर चलते रहना अच्छा लगता है,

पर जब वो तुम्हे पीछे की ओर धकेलता है,

तब तुम्हारा फैसला कितना गलत था तुम्हें याद आएगा,

इसलिए सावधानी के साथ सही फैसला करो,

कभी भी यह मत सोचो हम चुटकियों में सब पा सकते हैं,

अगर ऐसा होता तो कोई भूखा न सोता,

याद रखो श्रीराम को भी वन जाना पड़ा था,

इसलिए मेहनती बनो मुश्किलों से लड़ना सीखो,

अकेले चलो क्योंकि आगे भी अकेले चलना है,

आज साथ है तुम्हारे क्या पता परिस्थिति कैसी आएं,

और सब साथ छोड़ चले जाएं,

इसलिए हर परिस्थिति में खुद को ढालना सीखो,

अगर तुम आज खुद को संभाल लोगे,

वक्त के साथ चलना सीख जाओगे,

तो याद रखना,

चाहे लाख परेशानी आएं पर तुम आगे बढ़ जाओगे,

क्योंकि जो मुश्किलों से नहीं हारा,

उसे कोई भी नहीं हरा सकता...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational