मोहब्बत-3
मोहब्बत-3
मोहब्बत हो गई तुमसे, मोहब्बत हो रही तुमसे
तुम्हें महसूस कर लूंगा, तकमिल हो गई तुमसे तेरा होकर,
तेरा रहना तुम्हें पाकर यूं खो जाना, तुम्हें अपना बनाना है, तेरा मैं हो गया कबसे ।।
तुम्हें देखूं , तुम्हें समझूँ जरा सा छू लिया करूँ तेरे हाथों को अपने हाथ में मैं कर लिया करूँ,
तेरे कजरा, तेरे नैना ये जुल्फें और गालों में, जरा सा खो गया हूँ मैं, जरा सा जी लिया करूँ।।
अगर मिलना हो मुझसे, पूरी जीवन ले कर आना, सपना या हकीकत हो,
पूरा मिलकर के तुम जाना, पराई रास्तों के साथ, मुझे गर छोड़ के गयी,
तुझसे दूर हो जाऊँ दुआ देकर के तुम जाना।।

