STORYMIRROR

Sarita Kumar

Romance

4  

Sarita Kumar

Romance

बीती बातें

बीती बातें

1 min
364

बीती बातें ,वो गुजरी यादें ,

मन को पुलकित करती हैं ।


याद वो जब जब आती है , 

मुस्कान मेरी खिल जाती है ।


स्वर्णिम दिन और रातें न्यारी ,

जीवन में रही खूब खुशहाली ।


छाए जब भी बादल ग़म के ,

फूंक मारकर उड़ा दिया था ।


आए जब भी संकट घोर , 

मिलकर हमने भगा दिया था ।


कभी पास रहें कभी दूर हुए ,

पर मन से मन का संवाद रहा ।


हर पल उनका साथ मिला ,

जीवन हमारा खुशहाल हुआ ।


दिल में हो जब चाहत पक्की ,

मांगों लो ईश्वर से सब मन की ।


रखो भरोसा दिल में अपने ,

पा लो सारे सपनें अपने ।


पाकर उनको पा लिया ,

हमने तो दोनों जहां ..... । 


घर आंगन में खुशियां महकी , 

आसमान से अमृत बरसी । 


जीवन में हो प्रेम सुधा , 

फिर काहे का फिक्र व चिंता । 


बीती बातें , वो गुजरी यादें ,

मन को पुलकित करती हैं । 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance