STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Romance

4  

Ranjeeta Dhyani

Romance

तू मेरा....

तू मेरा....

1 min
403

तेरे बिन ना चलें कदम

संग रहना तू मेरे हमदम

हो कभी जो ये आंखें नम

छुपाना नहीं तुम कोई ग़म


सुख-दुख की डोर बंधी साथ में

हमने कसकर पकड़ी हाथ में

कोमल कपोल खिंच गए बात में

चन्दा मुस्काया चांदनी रात में...


हंसी-ठिठोली जब जमकर होती

स्नेहयुक्त मधुर बेला वो होती

बाहुपाश में सिमटी जो होती

ज़िंदगी बहुत खुशनुमा होती


इस वक़्त में मोहब्बत-ए-इज़हार लाज़िमी है

तुझे पाकर अब ज़िंदगी में न कोई कमी है

दिल में खुशी दुगुनी और आंखों में नमी है

तू है मेरा आसमां, तू ही मेरी ज़मीं है......।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance