याद आ रहा है वो दिन आज,
याद आ रहा है वो दिन आज,
याद आ रहा है वो दिन आज,
जब मिले तुम हमको हम तुमसे,
अजब सा दिन गजब सा मौसम था,
याद होगा वो पहला हाई फाई क्या,
खैर याद आ रहा है वो दिन आज,
तुम्हारे साथ रास्ते पर चलते हुए ,
वो पागलों सा हँसना, वो पुराने पल,
उड़ती धूल चलती हवाएं तेज,
याद होगा वो बारिश में भीगना क्या,
खैर याद आ रहा है वो दिन आज,
वो तुमको खाते वक्त देखना,
वो तुम्हारा मुझको समझना समझाना,
याद होगा वो पहली और आखिरी चाय साथ पीना क्या,
खैर याद आ रहा है वो दिन आज,
वो प्रोग्राम की तैयारी, मेरा लिखकर देना,
वो अगले दिन तुम्हारा घबराना फिर हमारा बिछड़ना,
याद होगा वो बातों बातों में वक्त बीत जाना क्या,
खैर याद आ रहा है वो आज दिन,
याद आ रहा है वो दिन...

