STORYMIRROR

Anjali Srivastava

Abstract Romance Others

4  

Anjali Srivastava

Abstract Romance Others

तेरे बिन तेरे लिए...

तेरे बिन तेरे लिए...

1 min
295

साथ जीने मरने की कसमें

तो कितनी ही बार खाई हैं

मगर मैं

आज एक कसम खाता हूं

मैं जीयूंगा

तुझे जीवित रखने के लिए।

खुद तक सीमित रखने के लिए नहीं

तुझे संपूर्ण संसार में

महसूस करने के लिए।

वो संसार जो तेरा बनाया हुआ है

जिसे अपने

कितने ही कीमती साल लगा दिए

तुमने बनाने में

उन्हें संवारने में

उस कमरे को घर बनाने में

और घर को

प्रेम मंदिर बनाने में।

मैं जियूंगा तेरे बिन

उस घर के कोने कोने में

तुम्हें जीवित रखने के लिए

जिसे सजाया था कभी तुमने

कितने जतन से।

जैसे एक चिड़िया अपना घोंसला बनाती है

तिनका तिनका जोड़ के

ठीक वैसे ही

हां तुमने वो घर संवारा था।

कितनी ही दीवारों पे तुमने

हमारे यादों को सजाया था

हां मैं जियूंगा तुम्हें उन यादों में

महसूस करने के लिए।

जिन तितलियों के पर में

कभी तुमने सप्त रंगी रंग भरे थे

उन तितलियों के ख्वाबों को

मैं जीयूंगा

खुला आसमान देने के लिए।

हां मैं जीयूंगा

तेरे बिन तेरे लिए....।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract