STORYMIRROR

Anjali Srivastava

Others

4  

Anjali Srivastava

Others

चाय का सार

चाय का सार

1 min
230

रिश्तों की चाय

और उसकी

सोंधी सी खुशबू हो।


हाथों में चाय

और संग

रिश्तों की गरमाहट हो।


छोटी इलायची सी लड़ाई

और गुड़ सा

मीठा तकरार हो।


इनकार और इकरार

से बुना अदरक सा

प्यार का जाल हो।


वादे और यादों 

का सिलसिला और

अपना संसार हो।


लौंग सा रूठना मनाना

कभी आंखों में चुटकी भर

नमी सी नमक का एहसास हो।


स्वादानुसार प्यार हो

बस यही जीवन में

चाय का सार हो।



Rate this content
Log in