STORYMIRROR

Anjali Srivastava

Abstract Inspirational Children

4  

Anjali Srivastava

Abstract Inspirational Children

मां

मां

1 min
241

मेरे दो नन्हें मुन्ने शैतान से बच्चे हैं 

जिनके शरारतों के अद्भुत किस्से हैं

मां मां बोल वो दिन भर मुझपे प्यार लुटाते है

साथ ही अपनी नटखट आदाओ से हँसा 

बदले में न जाने कितनी शैतानियां कर जाते हैं।


घर के हर कोने में आड़ी तिरछी रेखाओं को उकेर 

अपना कैनवास बना रंगों से खेला करते हैं

अक्सर ही फर्श पे अपने खिलौने बिखेर

कभी प्रेम तो कभी एक दूसरे से उलझे रहते हैं।


बिखरे घर को समेटती

तो कभी चादर की सिलवटों को ठीक करती 

अक्सर मैं झुंझला जाया करती हूं 

तब समझ आया मां अपने चेहरे की सिलवटों में

तुमने मेरा बचपन छुपाया है।


अपनी गलतियों और शैतानियों को

अपने नन्हें मुन्नो में जब से पाया है

उनकी परछाईयो में खुद को 

और खुद में मां हमेशा तुमको ही पाया है

सच कहूं तो आज समझ आया है 

कैसे मुश्किलों में भी तुमने मां 

मुझपे अपना प्यार लुटाया है।


इन्हीं खट्टी मीठी बातों से 

यादों का खूबसूरत काफिला सजाया है

सोची कुछ आपसे भी सांझा कर लूं

मां के किरदार को थोड़ा खुल के जी लूं। 


हमेशा से मां को हम सबने सबसे पहले पुकारा है

मगर सच कहूं 

इन बच्चो ने ही हमें मां होने का पाठ पढ़ाया है

सच में कितना मुश्किल मां का किरदार निभाना है

आज मां बन कर ही मैंने इस एहसास को जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract