आखिरी बार...!!
आखिरी बार...!!
आखिरी बार देखा गया था तुम्हें
मेरे ही साथ
मेरे ही आंखों में
मन की किसी कोने में
दिल की गहराईयों में
दफनाते तुम्हारी ही यादों को।
आखिरी बार देखा गया था तुम्हें
मेरे ही जीवन में
मेरे ही सपनों में
मेरे ही द्वारा अश्कों से
परत दर परत साफ करते
तुम्हारी यादों पे पड़ी धूल को।

