क्या लिखूँ??
क्या लिखूँ??
मैं लिखना चाहता हु तुम पर, बताओ क्या लिखूँ?? प्यार कुछ बाते, सावन की वो बरसातें बसंत की मुलाकाते,यूं शीत का थिरकना कोहरे से तुमको ढकना, तस्वीर पास रखना । । क्या लिखूँ??
तुम्हारी प्यारी बाते, संगीत के सुर जैसे शब्दो को यू पिरोना, अंतर्मन हर लेती उतकंठ मैं रहता हु, दीदार को हो तेरे
क्या लिखूँ ??
समुद्र जैसी आँखें गुलाबी होठ तेरे ठोड़ी पे जो ये तिल हैं, हाय! ये मेरा दिल है चाँद सी हो शीतल, चकोर जैसा हु मैं तुम बूंद स्वाती की हो, प्यासा हूं मैं पपीहा
क्या लिखूँ??
मिलकर बिछडना और फिर मिलने की बाते लिखूं।
ग़ज़ल लिखू,कविता लिख, संगीत लिखू, छंद, गद्य या पद लिखूं ।।
श्लोक लिखू बंदगी लिखू या पूरी कायनात लिखूं
मैं लिखना चाहता हूं तुम पर बताओ क्या लिखूं??

