तेरे बिन मेरे जीवन में
तेरे बिन मेरे जीवन में
तेरे बिन मेरे जीवन में ,बता कोई अंदाज कहां है।
बिना चांद के कहां चांदनी पंख बिना परवाज कहां है।
तू है तो जीवन गुलशन है तुझ से सांसे महकी महकी
तू है तो हर नजर नजारे तुझसे धड़कन बहकी बहकी।
तेरे बिन जीवन में मुझको चैन कहां आराम कहां है।
बिना चांद के कहां चांदनी पंख बिना परवाज कहां है।
जुल्फ घटा, कजरारे नैना खिला सा तेरा रूप सलोना
मेरे कंठ में तेरी बांहे तेरा आंचल है मेरा बिछौना।
बिन तेरे रहना मुश्किल है साज बिना आवाज कहां है
बिना चांद के कहां चांदनी पंख बिना परवाज कहां है।

