STORYMIRROR

Karisma Dash

Romance

3  

Karisma Dash

Romance

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
164

तुम्हे जब देखती हूं खिड़की की झोंक से

आंखो से छिपते हुए

दिलों के धड़कन तेज करते हुए

सांसों को संभालते हुए

मुझे याद आते हो की तुम मेरी पहला प्यार हो


अभी किसी और की हो

तुम मेरे पहला प्यार हो

किसी और के साथ हंसते हुए

किसी की हाथ थामते हुए

किसीको संभालते हुए

किसीको मुस्कुराते हुए चेहरा को देखते हुए


तुम्हे जब देखती हूं

दिल में थोड़ी जलन होती है 

बैचेनी होती हे और मुझे याद आता हे तुम मेरे पहला प्यार हो

याद आता हे वो दिन जब दिल कहने को चाहता था कुछ कह ना सकथा

प्यार करने को चाहता था घबराता रहा


ये प्यार आज भी वैसा ही है लेकिन अब्सोस हे

की तुम्हे उसकी एहसास नहीं हे

तुम मेरे पहला प्यार हो 

एक प्यारा सा एहसास एक प्यारा सा याद

और एक प्यारा सा समय

जो कभी न रुके कभी न थामे

तुम मेरे पहला प्यार हो


पहला एहसास हो

पहला सपना हो

जिन्दगी की पहली खुशी हो

तुम मेरे पहला प्यार हो


Rate this content
Log in

More hindi poem from Karisma Dash

Similar hindi poem from Romance