पहला प्यार
पहला प्यार
तुम्हे जब देखती हूं खिड़की की झोंक से
आंखो से छिपते हुए
दिलों के धड़कन तेज करते हुए
सांसों को संभालते हुए
मुझे याद आते हो की तुम मेरी पहला प्यार हो
अभी किसी और की हो
तुम मेरे पहला प्यार हो
किसी और के साथ हंसते हुए
किसी की हाथ थामते हुए
किसीको संभालते हुए
किसीको मुस्कुराते हुए चेहरा को देखते हुए
तुम्हे जब देखती हूं
दिल में थोड़ी जलन होती है
बैचेनी होती हे और मुझे याद आता हे तुम मेरे पहला प्यार हो
याद आता हे वो दिन जब दिल कहने को चाहता था कुछ कह ना सकथा
प्यार करने को चाहता था घबराता रहा
ये प्यार आज भी वैसा ही है लेकिन अब्सोस हे
की तुम्हे उसकी एहसास नहीं हे
तुम मेरे पहला प्यार हो
एक प्यारा सा एहसास एक प्यारा सा याद
और एक प्यारा सा समय
जो कभी न रुके कभी न थामे
तुम मेरे पहला प्यार हो
पहला एहसास हो
पहला सपना हो
जिन्दगी की पहली खुशी हो
तुम मेरे पहला प्यार हो

