मदहोश
मदहोश
तेरे इश्क की परछाई हूं मै,
अपने पीछे चलने दे,
थानेदार बनूंगा तेरे हुस्न का,
मदहोश मुझे तू बनने दे।
नजर से नजर मिलाता हूं मै,
नजर से घायल मुझे होने दे,
दिवाना हुआ हूं तेरे हुस्न का,
मदहोश मुझे तू बनने दे।
इश्क का जाम पी रहा हूं मै,
इश्क के नशे में मुझे बहने दे,
प्यासा बना हूं तेरे हुस्न का,
मदहोश मुझे तू बनने दे।
तड़पता हूं तेरे लिये "मुरली",
मुझे तेरी बांहों में सिमटने दे,
फ़रिश्ता बनूंगा तेरे इश्क का,
मदहोश मुझे तू बनने दे।

