STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

जीवन एक संगीत

जीवन एक संगीत

1 min
0

जीवन एक अनोखा संगीत है,
जो हरपल हमारा साथ देता है,

संगीत के सात स्वरों की तरह,
हमारी जिंदगी सात दिनों की है।

संगीत में मंद और तेज रफ्तार है,
जीवन में सुख दुःख का साया है,

सुख दुःख को संगीत की तरह,
ताल से नियंत्रित करना पडता है।

संगीत में अजब की एक शक्ति है,
जो मन को तनाव मुक्त करता है,

संगीत के मधुर आंदोलन की तरह,
मन की भावनाएं प्रकट करता है।

संगीत में प्रभु नाम का सुमिरन है,
जो सत्संग के सागर में डुबाता है,

भक्तिरस के तराने गा कर "मुरली",
हम भवसागर को पार कर जाते है।

 रचना:-धनज़ीभाई गढीया"मुरली" (ज़ुनागढ)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational