महा शिव रात्रि
महा शिव रात्रि
देवों के देव,महादेव की जय हो ,
हम सभी के, कष्टों का क्षय हो...
भगवान भोलेनाथ तो,सभी के नाथ हैं ,
उनकी सभी पर ,कृपा के हाथ हैं...
आज भक्तों की,उनसे एक प्रार्थना ,
स्वीकार करें प्रभु , सभी की याचना...
महिमा विदित है,भोले शिव शंकर की ,
भक्त करें आरती ,श्री महाकालेश्वर की...
भक्तों पर कृपा करती,पार्वती माता,
पूर्ण भक्ति भाव से,भक्त जो भी आता...
प्रभु श्री गणेश जी, रक्षा सब की करें,
भक्त वत्सल गजानन,सबकी पीड़ा हरें...
महाशिवरात्रि शिव पूजन का दिन आज विशेष,
हों भक्ति से ओतप्रोत,कामना रहे न शेष...
पुनीत पर्व पर आज सभी को ,मेरी मंगल कामना ,
कुटुंब,देश, विश्व सकुशल रहे, बनी रहे सद्भावना...
