- किसान
- किसान
किसान हमारे अन्नदाता जिसके सँग सभी का नाता है
हँसकर सब सह लेता वो ही किसान कहलाता है
कभी न करता आलस खेतों में दिन रात काम करता है
हम सबका वही अन्नदाता और देशप्रेमी है
प्रभु उसका भाग्य किस कलम से रचता है
उसका सारा जीवन दुख से भरा रहता है
जो रूखा सूखा मिलता उसमें ही खुश रहता है
धरा को वह माँ मानता नित उसको नमन करता है
धूप हो या गर्मी बारिश की परवाह न करता है
दिन रात मेहनत करके अपने परिवार को पालता है
हम सब भी उसके ऋणी वो देश का अन्नदाता है
भारत का सपूत वो किसान कहलाता है।
