STORYMIRROR

Poonam Gupta

Romance

4  

Poonam Gupta

Romance

प्रेम गीत

प्रेम गीत

1 min
413


जब से तुम्हें देखा हम है प्रेम दीवाने तुम्हारे 

बिन प्रेम जीवन सूना कैसे जीवन हम गुजारे

जब तक न देखे तुम्हें दिल को सकूँन नहीं

दिन रात तुम्हारे ख्यालों में रहते हमको कुछ याद नहीं

आओ जायो हमसे मिलने ये दिल को चैन मिले

दुनिया से हम हुए बेगाने तुमसे जब से नैन मिले

तेरे मेरे बीच अब कोई नहीं आ जायो हम है प्रेम दीवाने

चले हम नील गगन में गायेंगे प्रेम के तराने

दुनियाँ से अब न डरना हम है प्रेम दीवाने

तुझे देख हम बन गए तुम्हारे शमा तुम परवाने

तेरे मेरे बीच कुछ दूरी नहीं अब किसी से क्यों डरें

तुम और हम उसमें दुनियाँ की कोई परवाह न करें

 हमारे प्रेम के बन्धन अब टूट न पायें

जीवन भर साथ रहने का हम वादा निभायें

आज प्रेम दिवस है मिलकर खुशी मनायें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance