STORYMIRROR

Poonam Gupta

Inspirational

4  

Poonam Gupta

Inspirational

किशोर और युवा भावनाएं

किशोर और युवा भावनाएं

1 min
391

दुनियाँ की तस्वीर बदलता आज का युवा है

जो एक बार ठान लिया वह कर दिखाता है


अपनी काबिलियत पर उसको जरा भी संदेह नहीं है

अपनी प्रतिभा के बल पर वो असम्भव को सम्भव कर दिखाता है

आज का किशोर देखता सपने खुली आँखों से है

पूरा करने के लिए हर सम्भव हर परिस्थिति से लगता है


किसी से डर कर रुकता नहीं बस चलता चला जाता है

आत्मविश्वास भरपूर होता कठिन राहों को पार कर जाता है


मंजिल पाने की चाह में कहीं परेशानी और जोखिम भी उठाता है

फिर भी वह अपनी मंजिल पा ही लेता है


किशोर और युवा भावनाएं देश को प्रगति की राह दिखाता है 

बड़े ,बुर्जगों का आदर ,सत्कार और संस्कृति का सम्मान करता है


आज के युवा देश के नये कर्णधार है

दूर दृष्टि ,दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से देश की सेवा में तत्पर है


आज के किशोर और युवा देश के जन नायक है

जो देश की शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational