STORYMIRROR

B K Hema

Inspirational

4  

B K Hema

Inspirational

प्यार

प्यार

1 min
379

ढाई अक्षर का ये बंधन 

निभाना है पूरा जीवन

इसके बिना शून्य है जीवन

समझे तो जीवन पावन


ममता है मां के प्यार का नाम

वात्सल्य है सगे के प्यार का नाम

स्नेह है दोस्तों के प्यार का नाम

वासना है प्रेमी के प्यार का नाम


भक्ति है भक्त के प्यार का नाम

मुक्ति है विरागी के प्यार का नाम

ज्ञान है पंडित के प्यार का नाम

भोलापन है शिशु के प्यार का नाम


जन्मांतर का अनुबंध है

पति पत्नी का प्यार

होता है स्वर्ग में पहले से

मिलन का स्वीकार


समझकर तैरना है जीवन का सागर

आपस में हो बंधन अपार

करते हुए क्रोध ईगो का संहार

दोनों में रहे गुण मिलन सार


हो विचार धारा दोनों में एक समान

चूंकि लौकिक नहीं है ये बंधन

अलौकिक है पति पत्नी का मिलन

जैसे परमात्मा से आत्मा का मिलन।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational