STORYMIRROR

B K Hema

Inspirational

4  

B K Hema

Inspirational

भारत भूमि

भारत भूमि

1 min
467

हमारा धरोहर है हमारा ये वतन

मत छेड़ो इसकी परंपरा 

बहुत देख चुके हमलावार

लेकिन नहीं कर सके कोई इसका बिगाड ।


वीरों की रण भूमि रही

त्रु‍षि मुनियों की तपो भूमि रही

संतों की पुण्‍य भूमि रही

देवों की देव भूमि रही ।


खिलाडि़यों का खेल मैदान रहा

कलाकारों का कला आंगन रहा

संगीतज्ञों का संगीत गॅूंजता रहा

मानव की मानवता सहज रहा ।


मुसलमानों का आक्रमण हुआ

डचों का व्‍यापार हुआ

पुर्तगालों का भंडार हुआ

अंग्रेजों का हमला हुआ ।


लेकिन न कोई इसे रोक सका

और न ही कोई टोक सका

विकास के पथ पर चलता रहा

पूरे विश्‍व का गुरु बना रहा ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational