STORYMIRROR

Shiv Kumar Gupta

Inspirational

4  

Shiv Kumar Gupta

Inspirational

मां बाप

मां बाप

1 min
240

मां सोये खुद गीले में

सूखे में हमें सुलाती है

मार के थप्पड़ वो हमें

खुद नैना नीर बहाती है


जो हमारे लिए किस्मत से भी लड़ जाए

जो साथ खड़े है खुदा का एक रूप बनकर

हमारे सपनों को बुन रहे है 

वो अपने सपनों को मार कर


हमारी हर जिद को वो पूरी करते है

हमारे लिए वो दिन रात मेहनत करते है

जेब खाली होने पर भी महसूस होने नहीं देते है

हमारी खुशियों का कर्ज वो जीवन भर चुकाते है


कांटों पर चलकर फूलों सा जीवन हमें देते है

एक पिता का किरदार पिता ही निभा सकते है

कांधे पर बैठाकर दुनिया दिखाई है जिन्होंने

 पिताजी खुद से ज्यादा काबिल हमें देखना चाहते है


जो हमें खुश देखने के लिए जीते हैं

हमारे दुख में साथ खड़े हमारे होते है

कोई कितना ही प्यार करे चाहे हमसे

 सिर्फ मां बाप ही हमारे दुख में हमारे साथ रोते है


मां की ममता का कोई मोल नहीं

पिता के बलिदानों की कोई सीमा नहीं

गोद में हमें उठाकर खुद ने कांटों की चुभन सही

इस पृथ्वी पर मां बाप से बड़ा कोई भगवान नहीं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational