Shiv Kumar Gupta

Tragedy

4.5  

Shiv Kumar Gupta

Tragedy

गज़ल

गज़ल

1 min
316


डर लगता हैं मुझको जमाने से बहुत

अपने ही अपनो को डसे जा रहे हैंं


बेटे दौलत के नशे में चूर हैंं बहुत

एहसान मां बाप के भूले जा रहे हैं


मोबाइल में व्यस्त हैं लोग इतने 

झूले वो सावन के भूले जा रहे हैंं


ओझल हो गई रूह से प्रेम की रीत

जिस्म से इश्क के शिकंजे कसे जा रहे हैंं


पूजे जा रहे हैं पत्थरों को खुदा मानकर

इंसान इंसानों से नफरत किये जा रहे हैं


द्रौपदी की लाज अब बचाए भी कौन

घर घर में अब दुशासन हुए जा रहे हैं

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy