शीर्षक:तेरा ही अंश हूँ माँ
शीर्षक:तेरा ही अंश हूँ माँ
माँ मुझे बोझ मत समझो मैं भी अंश तुम्हारा हूँ
अजन्मा ही मत मारो मुझको मैं भी खून तुम्हारा हूँ
माँ हो मेरी फिर साथ क्यों देती हत्यारों का
ताकत से तुम सामना करो, मेरे इन हत्यारों का।
ताकत से ही मैं नाम तुम्हारा रोशन कर जाऊंगी
मुझको जन्म दो एक बार नाम तुम्हारा कर दिखाऊंगी
मैं तो तेरी जान हूँ माँ अपने से जुदा मत होने दे
तेरा ही खून हूँ मैं, माँ मुझे भी जीने का हक दे।
मैं बोझ नहीं बनूंगी तुझ पर माँ, मेरा विश्वास तो कर
वादा आज ये करती हूँ, मैं स्वयं की राह बनाऊंगी
बस एक बार जन्म दे दे माँ, तेरा सहारा बन जाऊंगी
बेटे से भी ज्यादा तुझ पर प्यार मैं अपना लुटाऊंगी।
बहुत अच्छे खाने की चाह नहीं मेरी बस
रुखा सूखा दे बड़ा कर देना, बस जन्म दे देना
संग तेरे हर दुख में परछाई बन खड़ी रहूँगी
कोख में मत मारो मुझको बस अहसान मानूँगी।
माँ बेटे की चाह में ये दुशकृत्य क्यों करती हो
मैं भी तेरा खून हूँ माँ, फिर दुराचार क्यों करती हो
बेटी नहीं जन्मोगी तो कन्यादान कैसे कर पाओगी
अपने प्यारे बेटे को बहु कहाँ से लेकर आओगी।
क्यों माँ होकर हत्यारिन बनती हो, हिम्मत करो
उठो सामना करो लोगों का, ललकारो हत्यारों को
माँ दुर्गा को पूजती हो नवरात्रों में तुम तो
उन्हीं का अंश हूँ मैं भी क्यों ये भूल जाती तुम।
आज नहीं बोलोगी तो कभी माफ नहीं कर पाओगी
पछताओगी तो फिर ये पाप नहीं धो पाओगी
मेरी दुनिया बसने से पहले ही न उजाड़ो माँ
यूँ मुझे कोख में ही मत मारो मेरी माँ।
तेरी सेवा को हर दुख में मैं ही काम आऊंगी माँ
उठ चल सामना कर अब तेरा ही सहारा मुझको माँ
भाई को राखी बांध अपने सब फर्ज निभाऊंगी
यूँ मुझे कोख में ही मत मारो मेरी माँ।
