STORYMIRROR

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Abstract Tragedy Inspirational

4  

नमस्कार भारत नमस्ते@ संजीव कुमार मुर्मू

Abstract Tragedy Inspirational

ख्रीश्त महिमा

ख्रीश्त महिमा

1 min
334

कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


चिंता भय पाप बीमारी

ना निराशा ना हताश

आया शुभ संदेश


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


अदृश्य ईश्वर का प्रतिरूप

दिखता ईश्वर समान छाया

वह सहभागी ईश्वर सहभागी


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


जन्म ही आनंदमय

आनंदमय मृत्यु प्रस्तवाना

कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


चरनी जन्म उनका

बेथलेहम शिशु जनसंहार

प्रतीक है जीवन क्रूश


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


टूटे संबंध ईश्वर से

ईश्वर फिर सुधारेगा

स्वतंत्र कराने येशु आएगा


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


उद्धार कर परित्याग करने

जीवन मृत्यु सिद्ध है उनके


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


वह आया हमारे लिए

गया वह हमारे लिए 

सब कुछ सहा हमारे लिए


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।

हम सब बैठे नरक द्वार

सहायता को फिर आएगा


कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया।


जीवित प्रतिरूप ईश्वरीय पुत्र

ईश्वरीय पुत्र पे करो अघार विश्वास

कदम कदम दुख सहने

सबको सुख शांति देने

देखो देखो येशु आया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract