STORYMIRROR

Shiv Kumar Gupta

Romance

4  

Shiv Kumar Gupta

Romance

आया हूँ दिल में मैं प्यार तेरा लेकर

आया हूँ दिल में मैं प्यार तेरा लेकर

1 min
257

आया हुं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर 

जाऊंगा भी मैं तूझे साथ मेरे लेकर 


मैंने दिल की दीवारों पे तेरा नाम उकेरा है

मेरे दिल के नगर में अब तेरा बसेरा है

जाना नही तू यारा दिल मेरा तोड़कर......

 .......आया हूं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर


मेरी दुल्हन बन जाओ मेरा साथ निभा जाओ

बनकर के लक्ष्मी तूम मेरे घर को चली आओ

रखूंगा तूझे मैं पलकों पे बैठाकर....

 ......आया हूं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर


एक डिब्बी में भरकर सिंदूर मैं लाऊंगा।

मेरी मां के दिए कंगन तूझको पहनाऊंगा।

ले जाऊंगा तूझे सात फेरे लेकर .....

 ......आया हूं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर 


सात फेरों के मैं सातों वचन निभाऊंगा

दामन को तेरे मैं खुशियों से सजाऊंगा

चली आना संग मेरे डोली में बैठकर....

 ......आया हूं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर 


नादानियां तेरी मेरे दिल को लुभाती है

दीदार को तेरे मेरी अंखियां तरसती है

ले जाऊंगा तूझे दिल तेरा जीतकर......

 ......आया हूं दिल में मैं प्यार तेरा लेकर 


गाने की धुन–चाहा है तूझको चाहूंगा हरदम

फिल्म का नाम–मन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance